India Corona Updates
File Photo

    Loading

    नाशिक.  जिले के सिन्नर (Sinnar) और निफाड़ तहसील (Niphad Tehsil) आज भी कोरोना के हॉटस्पॉट (Hotspot) बने हुए है। सिन्नर में 207 और निफाड़ में एक बार फिर 107 कोरोना मरीज (Corona Patients)  मिले है। जिले में कुल 973 मरीजों पर उपचार किए जा रहे है, जिसमें नाशिक ग्रामीण में नाशिक 64, बागलाण 10, चांदवड़ 25, देवला 16, दिंडोरी 41, इगतपुरी 7, कलवण 13, मालेगाव 15, नांदगाव 11, निफाड़ 114, पेठ 1, सिन्नर 207, त्र्यंबकेश्वर 7, येवला 108, नाशिक महानगर पालिका क्षेत्र 300, मालेगाव महानगर पालिका क्षेत्र 24 तो जिला बाहर के 10 मरीज शामिल है।

    आज तक जिले के 3 लाख 99 हजार 109 मरीज कोरोना मुक्त हुए है। जिले के 4 लाख 8 हजार 721 मरीज सामने आए है तो अब तक 8 हजार 639 मरीजों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है की नाशिक में आज भी कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो पा रही है। सिन्नर और निफाड़ तहसील में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार ने स्कूल शुरू किए है।

    कोरोना नियमों का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है। बड़े-बड़े निजी खासगी कार्यक्रम जिले में हो रहे है। कार्यक्रम में 100 नागरिकों को उपस्थित रहने की अनुमती है, लेकिन दोपहर 100 तो शाम को 100 नागरिकों को बुलाया जा रहा है। मास्क का उपयोग नहीं हो रहा है। परिणामस्वरूप  मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए शारदेय नवरात्री उत्सव में सख्ती से नियमों का पालन करना जरूरी है। ऐसी अपील जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनंत पवार ने की।