Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    नाशिक : जिला (District) सामान्य (General) अस्पताल (Hospital) से रविवार (Sunday) को मिली रिपोर्ट (Report) के अनुसार जिले में 4 लाख 3 हजार 56 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल 481 मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही अब तक 8 हजार 720 मरीजों की मौत हो चुकी है, इसकी जानकारी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनंत पवार ने मीडिया को दी है। नाशिक जिले में अभी भी कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन संस्करण ने दुनिया भर में भय का माहौल पैदा कर दिया है। ओमीक्रोन को डेल्टा संस्करण की तुलना में सात गुना अधिक संक्रामक कहा जाता है।

    ओमीक्रोन इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में पाया जा रहा है। वहां पिछले दो महीने से कोरोना मरीजों की मृत्यु दर में गिरावट आ रही है। नतीजतन, अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि ओमीक्रोन वायरस पिछले दो महीनों से उनके देश में मौजूद है और 45 बार बदल चुका है। इसको लेकर महानगरपालिका कमिश्नर सक्रिय हो गए है। मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।

    कुल 29 पॉजिटिव मरीज मिले है

    नाशिक ग्रामीण में इलाज करा रहे पॉजिटिव मरीजों में नाशिक 58, बागलाण 16, चांदवड़ 10, देवला 8, दिंडोरी 24, इगतपुरी 7, कलवण 3, मालेगांव 1, निफाड़ 75, सिन्नर 90, त्र्यंबकेश्वर 2, येवला 12 मरीजों का उपचार चल रहा है। नाशिक महानगरपालिका क्षेत्र में 154 मरीज, मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र में 7 और जिले के बाहर के 14 मरीज हैं, ऐसे कुल 481 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में अब तक 4 लाख 12 हजार 257 मरीज मिल चुके है। नाशिक 6, बागलाण 8, देवला 4, दिंडोरी 3, इगतपुरी 1, कलवण 1, निफाड़ 3, सिन्नर 3 सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 29 पॉजिटिव मरीज मिले है।

    जिले में रिकवरी रेट 97.77 है

    नाशिक जिले में ठीक होने की दर ग्रामीण नाशिक में 97.12 प्रतिशत, नाशिक शहर में 98.21 प्रतिशत, मालेगांव में 97.12 प्रतिशत और बाह्य रोगी जिलों में 97.67 प्रतिशत है। जिले में रिकवरी रेट 97.77 है। ग्रामीण नाशिक में अब तक 4,228 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। नाशिक महानगरपालिका क्षेत्र से कुल 8 हजार 720 मरीजों की मौत मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र से 4 हजार 8, 358 और जिले के बाहर से 126 मरीजों की हुई है।