दो अलग-अलग जगहों पर विशेष पुलिस पथक की कार्रवाई, 2 लाख 50 हजार का माल जब्त

    Loading

    मालेगांव : शहर के पवारवाडी (Pawarwadi) और रमजानपुरा (Ramzanpura) पुलिस स्टेशन सिमा क्षेत्र में विशेष पुलिस पथक (Special Police Squad) ने दो अलग-अलग जगह पर छापामारी (Raid) की। म्हालदे शिवार में डकैतों को गिरफ्तार (Arrested) किया तो द्याने शिवार में शुरू जुआ अड्डे पर कार्रवाई की गई। यह जानकारी पुलिस निरीक्षक एस. बी. पाटिल, उप निरीक्षक शैलेश पाटिल, पुलिस नाईक इम्रान सैय्यद, पुलिस कॉन्स्टेबल दिनेश शेरावते, सचिन बेदाडे, प्रशांत बागुल सहित रमजानपुरा और पवारवाडी पुलिस पथक ने की। 

    शहर के मुंबई-आग्रा महामार्ग स्थित म्हालदे शिवार में डाका डालने की तैयारी में होने वाले 5-6 डकैत छिपकर बैठने की जानकारी मिली। इसके बाद पथक ने वकार अली अहमद अली उर्फ मोसीन चोरवा (25, रा. नया आझाद नगर), वसीम खान शब्बीर खान उर्फ मोसीन चोरवा (25, रा. गुलशेर नगर), अब्दुल मलिक मोहम्मद युसुफ (32, रा. नया इस्लामपुरा) आदि को गिरफ्तार किया। तो रब्बानी (पूरा नाम पता नहीं रा. गुलशेर नगर), मोहम्मद शादाब मोहम्मद युसुफ उर्फ सिरीया (रा. गोल्डन नगर) और इम्तियाज अप्सरा (पूरा नाम पता नहीं) यह तीनों भागने में सफल हो गए। 

    पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी

    गिरफ्तार किए गए तीनों से पथक ने 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 चापर, 2 तलवार, मिर्च पाउडर, रस्सी ऐसे कुल 44 हजार रुपए का सामान जब्त किया।  पवारवाडी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। दूसरी कार्रवाई द्याने शिवार में की गई। यहां पर शुरू जुआ अड्डे पर छापामारी कर शेख शफिक शेख कलीम, इरफान शेख कयूम, राजेश शंकर यशोद, मोहम्मद वाजीद मोहम्मन अनिस, शं खैरनार और अरशद शेख गुलाम शेख आदि को गिरफ्तार किया। तो एक फरार हो गया। पथक ने अड्डे से नगद रकम, 5 मोबाइल, तीन बाइक ऐसे कुल 2 लाख 6 हजार 310 रुपए का सामान जब्त किया।  पवारवाडी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।