Cow and garbage on Ground
File Photo

    Loading

    भगूर: देवलाली कैम्प (Devlali Camp) क्षेत्र में पशु मालिक अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department ) की ओर से पशुपालकों को ये आदेश दिए गए हैं। शहर से सटे गांवों के आस-पास अनुचित व्यवहार हो रहा है और खुले पशुओं से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

    छावनी बोर्ड (Cantonment Board) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुल गजभिये (Dr. Rahul Gajbhiye) ने कहा कि पशुपालक अपने जानवरों को सड़क पर न छोड़ें। पूरे देवलाली क्षेत्र के लिए यह आदेश जारी किया गया है।

    आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाएं

     डॉ. राहुल गजभिये ने कहा कि देवलाली कैंप में पशुओं को मुक्त छोड़े जाने से होने वाले दुष्प्रभाव जैसे दुर्घटनाएं, यातायात में रुकावट, कपड़े खाने वाले जानवर, प्लास्टिक का जहरीला खाना पशुओं की मौत का कारण बनता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी इस अभियान में स्वास्थ्य अधीक्षक अमन गुप्ता, निरीक्षक शिवराज चव्हाण, पर्यवेक्षक सोमनाथ कडभाने, अशोक साल्वे, राजू जाधव मौजूद थे।