Action on head constable in bribery case

    Loading

    नाशिक : आडगांव पुलिस स्टेशन (Adgaon Police Station) के बाहर होने वाले चाय के ठेले पर रिश्वत (Bribery) लेने वाले पुलिस कर्मचारी (Police Staff) के खिलाफ आखिरकार मामला दर्ज हुआ, लेकिन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) ने आडगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक इरफान शेख (Senior Police Inspector Irfan Sheikh) का तबादला करवा दिया। परंतु इस तबादले को लेकर पुलिस विभाग प्रशासकीय तबादला होने का दावा कर रहा है, लेकिन रिश्वतखोरी के चलते ही यह तबादला (Transferred) होने की चर्चा शुरू है।  

    प्रशासनिक तबादला बताया जा रहा

    गौरतलब है कि आडगांव पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र में अवैध धंदे, होटल में शुरू गैरकानूनी शराब बिक्री, मटका अड्डा, जुआ, चैन स्नैचिंग, सेंधमारी, वाहन चोरी आदि घटनाएं जोर-शोर से शुरू है। परंतु मामलों की जांच करने में आडगांव पुलिस नाकाम साबित हो रहा है, जिसे लेकर नागरिक आडगांव पुलिस स्टेशन के प्रति रोष व्यक्त कर रहे है। फिर भी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के तबादले को प्रशासनिक तबादला बताया जा रहा है। आडगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी राजेश हरी थेटे को रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के पथक ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। 

    थेटे के खिलाफ आडगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ने भेटे को गिरफ्तार किया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने आडगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक इरफान शेख का तबादला करते हुए आडगांव पुलिस स्टेशन प्रभारी के रूप में पंचवटी पुलिस स्टेशन के अपराध विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक युवराज पत्की का चयन किया है।