
नासिक: ओझर-शिर्डी महामार्ग के हिवरगाव कोमलवाडी, सिन्नर के सूखे से पीड़ित किसानों के खेत में जाकर शिवसेना (UBT) के युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने किसानों (Nashik Farmer) ने चर्चा की। आदित्य ठाकरे को सूखे (Drought) की जानकारी देते समय किसान रो पड़े। ठाकरे ने फसल और उसके लिए आने वाले खर्च के बारे मे जानकारी ली।
किसानों ने ठाकरे को सूखी फसल भी दिखाई। इसके बाद पूछा एक हेक्टेयर के लिए कितना अनुदान देने वाले है? किसानों ने बताया एक एकड़ में सोयाबीन फसल के लिए साढे बाईस हजार रुपए खर्च आता है। सिन्नर के सूखा क्षेत्र का दौरा आदित्य ठाकरे ने किया। उनके साथ पूर्व विधायक राजाभाऊ वाजे, निफाड के पूर्व आमदार अनिल कदम, उप जिलाप्रमुख दीपक खुले, नासिक के सुधाकर बडगुजर, भारत कोकाटे सहित अन्य उबाठा (UBT) गट के शिवसैनिक उपस्थित थे।
निफाड से भेंडाली मार्ग हिवरगाव टमाटर मंडी समिति के परिसर में होने वाले किसानों के साथ ठाकरे ने चर्चा की। खडांगली के किसान अर्जुन कोकाटे ने टमाटर के दाम गिरने से नाराजगी व्यक्त की। सरकार टमाटर का उचित मूल्य किसानों को दे ऐसी मांग की गई है। वडांगली बस स्थानक परिसर के पूर्व दिशा वाले गांव में किसान बड़े तौर पर मौजूद थे।