nashik Agneepath Scheme

    Loading

    नाशिक रोड: केंद्र सरकार की ओर से नए रूप से घोषित की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का देश भर में विरोध (Protest) किया जा रहा है। इस विरोध से नाशिक (Nashik) भी अछूता नहीं है। प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के विरोध में आंदोलन किए जाने की धमकी दिए जाने के मद्देनजर नाशिक रोड रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। 

    रेलवे स्टेशन परिसर में 300 मीटर क्षेत्र में कड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है।  

    आर्टिलरी सेंटर, नाशिक रोड क्षेत्र में कर्फ्यू 

    देश में अग्निपथ सैन्य भर्ती नीति के खिलाफ चल रहे आंदोलन के सिलसिले में नाशिक पुलिस आयुक्तालय ने नाशिक रोड इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है, इसे आर्टिलरी सेंटर और नाशिक रोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लागू किया गया है। कई राज्यों में युवा पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी कई ट्रेनों में आग लगाकर केंद्र सरकार की नीति का विरोध करते नजर आ रहे हैं। 

    अनावश्यक भीड़ पर प्रतिबंध

    नाशिक शहर में इसके नतीजों को रोकने के लिए आयुक्तालय ने सोमवार को एक नोटिस जारी किया। 20 तारीख को कर्फ्यू जारी कर दिया गया है, इसमें आर्टिलरी सेंटर अशोक चकर गेट, खोले माला, कारगिल गेट वडनेर गांव, कैट गेट नाशिक पुणे हाईवे, देवलाली कैंप पुलिस स्टेशन बुखारी मैदान, आनंद रोड, कैंप काउंसिल ऑफिस, वायु सेना देवलाली नाशिक रोड के पूर्व पश्चिम की ओर शामिल हैं। कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक भीड़, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना, घातक हथियार ले जाना या ले जाना प्रतिबंधित है। इस संबंध में उपनगरीय थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निलेश मैनकर, नासिक रोड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे, पुलिस निरीक्षक गणेश न्याहाड़े, राजू पाचोरकर, देवलाली शिविर थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कुंदन जाधव सहित अन्य ने मौके पर जाकर तैनात किए गए पुलिस दल को अवगत कराया। पुलिस ने नागरिकों से भी इस पर ध्यान देने की अपील की है।