Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    येवला: कुसूर परिसर में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो व्यक्तियों ने एक किसान (Farmer) के शरीर पर डीजल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास (Attempt to Burn) किया। इस मामले में येवला तहसील पुलिस (Yewala Tehsil Police) ने दिलीप शेषराव गायकवाड़ (55) की शिकायत के आधार पर 13 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर संग्राम मेंगाल और राहुल हिंगे को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। 

    न्यायालय ने दोनों संदिग्धों को 5 दिन तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।  पुलिस के अनुसार गायकवाड़ म्हसोबा वाड़ी में रहते हैं।  उनके खेत में होने वाला बांध तोड़कर 30 से 40 फीट जमीन को संदिग्ध आरोपियों ने कब्जा लिया था। इस बारे में गायकवाड़ संदिग्धों को समझाने गए, लेकिन उन्होंने दादागिरी करते हुए गायकवाड़ के शरीर पर डीजल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। 

    नाशिक जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार

    घटना में दिलीप गायकवाड़ 40 प्रतिशत झुलस गए। उनका नाशिक जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने संग्राम मेंगाल, राहुल हिंगे, मोनाली हिंगे, दीपक हिंगे, नीलेश हिंगे, रामदास मेंगाल, सुमन मेंगाल, भागीनाथ हिंगे, किरण हिंगे, नवनाथ मेंगाल, मथुरा हिंगे, दिलीप हिंगे, सर्जेराव हिंगे, रवींद्र नवले के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए संग्राम मेंगाल और राहुल हिंगे को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण की अधिक जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एकनाथ भिसे कर रहे हैं।