प्रवेश द्वार पर स्वचलित हैन्डवॉश सुविधा

Loading

इगतपुरी तहसील कार्यालय कोरोना को लेकर सतर्क 

इगतपुरी. लॉक डाउन के बाद कामकाज शुरू रखने के लिए शिथिल किए गए नियमों के बाद इगतपुरी तहसील कार्यालय में राशनकार्ड, विविध दाखिले, कृषि संबंधित दस्तावेज के लिए नागरिकों की भीड़ बढ़ रही है. दूसरी ओर नाशिक जिले के साथ इगतपुरी तहसील में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

इस पार्श्वभूमि पर उपाय योजना के लिए कृषि मंडी समिति के समिति सभापति गोरख बोडके ने तहसील कार्यालय के प्रवेश द्वार पर स्वचलित हैंडवाश व सैनिटायजर मशीन लगाया है. ताकि यहां पर आने-जाने वाले सभी हाथ स्वच्छ कर सकें. इस स्वचलित मशीन का लोकार्पण विधायक हीरामण खोसकर के हाथों हुआ. इस समय तहसीलदार परमेश्वर कासुले, पुलिस निरीक्षक अशोक रत्नपारखी, सहायक पुलिस निरीक्षक जालिंदर पले, गोरख बोडके, संदीप गुलवे, ज्ञानेश्वर लहाणे आदि उपस्थित थे.