TRAIN
File Photo

    Loading

    मनमाड : भुसावल विभाग (Bhusaval Division) के वाणिज्य शाखा ने प्रवासी रेलगाड़ियां, माल गाडियां और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं (Facilities) के कारण पिछले एक महीने में 142.53 करोड़ रुपए की कमाई की है। पिछले वर्ष जनवरी महीने में वर्ष 2021 में इतनी ही कमाई (Earnings) 100.22 करोड़ रुपए हुई थी। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष आय में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

    भुसावल सेक्शन में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों से पिछले वर्ष जनवरी महीने में 33 करोड़, 85 लाख रुपए की कमाई की थी। माल ढुलाई से 65 करोड़ 31 लाख रुपए की कमाई रेल विभाग ने की है। पार्किंग के माध्यम से रेल विभाग को 54 लाख, टिकट निरीक्षण से 3.58 लाख करोड़, प्रचार, विज्ञापन आदि से 75 लाख, खानपान विभाग से 1.18 करोड़ रुपए भुसावल वाणिज्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। 

    प्याज परिवहन से 3.64 करोड़ का राजस्व

    मालगाड़ी से प्याज परिवहन से 3 करोड़, 64 लाख रुपए की राजस्व राशि रेल विभाग को प्राप्त हुई है। मालधक्का से पहली प्याज की रैक 14 जनवरी को पूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन के बाराचक जंक्शन स्टेशन पर लोड की गई थी, इससे रेल विभाग को 18 लाख, 46 हजार रुपए की आमदनी हुई। रेल के इस मंडल के 12 स्टेशनों से विज्ञापन के माध्यम से 3 वर्ष तक प्रति वर्ष 12 करोड़, 30 लाख राजस्व राशि प्राप्त हुई है। रेल विभाग के लिए कमाई के लिहाज से 2023 का पहला महीने बहुत ज्यादा अच्छा रहा है। रेल विभाग को पूरा भरोसा है कि रेल विभाग का फरवरी माह में भी अच्छी कमाई का सिलसिला जारी रहेगा।