BSN

    Loading

    लासलगांव. लासलगांव (Lasalgaon) में 4 दिन से बीएसएनएल (BSNL) की इंटरनेट सेवा (BSNL Internet Service) बंद है, जिसके चलते उप रजिस्ट्रार कार्यालय (Deputy Registrar Office) का कामकाज ठप होने ने सरकार के लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। दस्तावेज पंजीकरण करने वाले नागरिकों को अपना कार्य पूर्ण करने के लिए निफाड़ और पिंपलगाव के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे उन्हें मानसिक, आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

    तहसील खरीदी-बिक्री अधिक संख्या में होने के कारण निफाड़, लासलगांव और पिंपलगांव इस 3 जगहों पर उप रजिस्ट्रार कार्यालय कार्यान्वित है। लासलगांव के उप रजिस्ट्रार कार्यालय की बीएसएनएल की सेवा मंगलवार से ठप होने के कारण पंजीकरण का कार्य बंद है। 

    लोगों को दूसरी बार डाटा एंट्री का खर्च उठाना पड़ रहा 

    4 दिन पहले दस्तावेज पंजीकरण करने के लिए कतार लगाने वाले नागरिकों को दूसरी बार डाटा एंट्री का खर्च उठाना पड़ रहा है। इसके बावजूद पंजीकरण न होने से उन्हें निपाणी पिंपलगाव में पहुंचकर अपना काम करना पड़ रहा है। नागरिक बीएसएनल के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग नागरिक कर रहे है।