Malegaon Municipal Corporation Encroachment

    Loading

    मालेगांव: शहर की सड़कें, गटर और महानगरपालिका की खुली जगहों पर नागरिकों ने अतिक्रमण (Encroachment) किया है। इसे गंभीरता से लेते हुए मालेगांव महारनगरपालिका (Malegaon Municipal Corporation) कमिश्नर और प्रशासक भालचंद्र गोसावी ने अतिक्रमण निर्मूलन विभाग को सख्त कार्रवाई करने का फरमान जारी किया। 

    इसके बाद महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त गणेश गिरी, उपायुक्त (विकास) सतीष दिघे, सहायक आयुक्त (अतिक्रमण) सुनील खडके के मार्गदर्शन में अभियान चलाते हुए प्रभाग-1 के छावणी पुलिस थाने के नजदीक होने वाले फ्रूड बिक्रेता, ठेला, संगमेश्वर स्थित मोसम पुल-लोकमान्य स्कूल से आंबेडकर पुल तक सभी अनधिकृत अतिक्रमणों पर महानगरपालिका का बुलडोजर (Bulldozer) चला।

    अतिक्रमण धारकों का माल जप्त

    साथ ही यातायात में रोड़ा बनने वाले और गटर पर स्लैब, अतिक्रमण हटाकर गटर को खोला गया। इस दौरान लगभग 36 अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमण धारकों का साहित्य, माल, सामान आदि जब्त कर लिया गया। कार्रवाई करने वाले पथक में महानगरपालिका के प्रभाग अधिकारी जगदीश बडगुजर, अतिक्रमण अधीक्षक शाम कांबले, सिपाही शैलेश सोलंकी सहित सभी प्रभागों के बिट मुकादम और अतिक्रमण गश्ती पथक के कर्मचारी शामिल हुए।