Bullock cart front against inflation, NCP officials raised slogans

    मालेगांव. बढ़ रही महंगाई के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपर जिलाधिकारी कार्यालय पर बैलगाड़ी मोर्चा निकाला, जिसकी शुरुआत एकात्मता चौक से हुई। कार्यकर्ताओं ने एक ही भूल, कमल का फूल, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें आदि नारे लगाए। 

    वक्ताओं ने कहा कि सरकार बढ़ती महंगाई (Inflation) पर लगाम लगाने में विफल है। आए दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ रहे हैं। तेल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा के सामानों के भी दाम आसमान छूने लगे हैं। गरीबों को दो जून की रोटी मुनासिब नहीं हो रही है।

    प्रदर्शन में मौजूद रहे पदाधिकारी, कार्यकर्ता

    इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र पगार, तहसील अध्यक्ष संदीप पवार, विनोद शेलार, गुलाब चव्हाण, प्रकाश वाघ, अशोक पवार, रतन हलवर, सलीम रिजवी, प्रफुल्ल पवार, अरुण आहेर, प्रशांत पवार, बालासाहब वाणी, संदीप अहिरे, अशोक निकम, किशोर इंगले, शैलेश सूर्यवंशी, राजेंद्र सोनवणे, योगेश पाटिल, सम्राट काकडे, दत्ता वाघचौरे, दिनेश ठाकरे, किशोर ह्यालीज, सचिन शिंदे, बबन पवार, सुमित निकम, आशीष निकम, विश्वास पवार, सुनील पवार, सतीश पवार, भगवान माली, प्रशांत पाटिल, आनंदा अहिरे, डॉ. रेहमान मुझीब, हेमलता मानकर, सायरा शेख, पुष्पलता उदावंत, वर्षा लिंगायत, निलिमा काले, वैशाली मोरे, आशा काकलीज, ज्योति नंदन, अरुणा नंदन, दीपाबाई चौधरी, मंगलबाई मानकर, प्रतिभा घरटे, विमल नंदन, संदीप गोतरणे, नवनाथ शिल्लक, सनी निकम, भानुदास चोरगे, आबा सालुंके, अनिल निकम, जितु निकम, हबीबभाई शेख, आकाश भामरे, प्रणव अमोणकर, योगेश बागुल, शुभम खैरनार आदि शामिल हुए।