arrest
File Photo

    Loading

    नाशिक. इंदिरानगर पुलिस थाना (Indiranagar Police Station) अंतर्गत संमित्र बस्ती के एक बंगले में ताला तोड़कर सेंधमारी करते हुए 2 लाख रुपए का माल पार करने वाले 2 संदिग्धों को पुलिस (Police) ने 42 घंटे में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। बदमाश विशाल उर्फ विंदा वसंत बेंद्रे और शरद अशोक कांबले को अपराध शोध पथक ने धर दबोचा। पथक ने संदिग्धों के पास से 1 लाख 95 हजार का चोरी का माल बरामद किया है।

    पुलिस के अनुसार, इस मामले में अंचला अनूप कुमार दासगुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी बहन शोभना अविनाश गाडगिल रथचक्र सोसाइटी, इंदिरा नगर में अपने परिवार के साथ रहती थी। इस दौरान किसी कारण से उन्होंने बंगले में रहना बंद कर दिया। अंचला दासगुप्ता के बंगले का निरीक्षण करने के लिए पहुंचने पर उन्हें दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। आलमारी खुली हुई थी। सोने के आभूषण सहित 15 हजार रुपए की नकदी गायब थी।

    इंदिरानगर पुलिस ने किया आरोपियों को अरेस्ट

     जानकारी के बाद इंदिरानगर पुलिस ने सेंधमारी का प्रकरण दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की। पुलिस निरीक्षक देवीदास वांजले, उपनिरीक्षक अशोक उघडे, महेश जाधव, सागर परदेशी, मुश्रीफ शेख ने म्हाडा बस्ती, वडाला गांव निवासी विशाल उर्फ विंदा वसंत बंदरे और शरद अशोक कांबले को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूल की।