Nashik Road Accident

नासिक. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग (Mumbai-Agra Highway) पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक यहां एक कार खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे चंदवाड तालुका के मल्साणे शिवार इलाके की है। नासिक से धुले की ओर जाते समय कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी के मुताबिक ट्रक टायर फटने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार सवार चारों लोग मौके पर ही मारे गए। मृतकों की पहचान धुले के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नगरसेवक किरण अहिरराव (47), कृष्णकांत माली (43), प्रवीण पवार (38) और अनिल पाटिल (38) के रूप में हुई है। इस घटना के चलते मुंबई-आगरा मार्ग पर सुबह वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

पुलिस अधिकारी ने गंभीर परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। एक बार आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद शव उनके शोक संतप्त परिवारों को सौंप दिए जाएंगे।” (एजेंसी इनपुट के साथ)