Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    मालेगांव: एमडी पावडर (MD Powder) सहित अन्य नशीले पदार्थ को लेकर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) मांग कर 20 हजार रुपए में समझौता करने के मामले में पुलिस निरीक्षक, पुलिस और मध्यस्थता करने वाले एक निजी व्यक्ति सहित 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज (Case Registered) किया गया है। इस कार्रवाई के कारण जिला पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है। नाशिक विभाग रिश्वत प्रतिबंधक शाखा ने यह कार्रवाई की। 

    संदिग्धों में शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सोयगांव निवासी सुरेश घूसर, पुलिसकर्मी पुलिस वसाहत निवासी आत्माराम पाटिल और मध्यस्थता करने वाले इस्लामपुरा निवासी राशिद सैय्यद रफीक शामिल हैं। पुलिस कर्मियों ने भोजन करने के बाद वापस लौटने वाले संदिग्धों को एमडी नामक नशीला पदार्थ रखने का आरोप लगाते हुए हिरासत में ले लिया था। 

    एसीबी कर रही मामले की जांच

    इस दौरान संबंधितों के खिलाफ शिकायत दर्ज न करने के लिए उनके भाई और उसके दो साथियों के लिए शुरुआत में एक लाख, बाद में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। अंत में 20 हजार रुपए में सौदा पक्का किया गया। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने, अपर अधीक्षक नारायण न्याहलदे, उपाधी‌क्षक सतीश भामरे, संदीप घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गायत्री जाधव, हवलदार एकनाथ बाविस्कर, मनोज पाटिल, संजय ठाकरे, नितीन नेटारे, संतोष गांगुर्डे ने कार्रवाई की। मामले की जांच एसीबी कर रही है।