Chain Snatcher, arrest, sarkarwada Police, constable
सांकेतिक तस्वीर

Loading

नासिक: नासिक (Nashik) शहर में लक्ष्मी पूजा के दिन कलेक्टर बंगले से पैदल जा रही एक महिला के गले से दोपहिया वाहन पर सवार चेन स्नैचर (Chain Snatcher) ने उसका मंगलसूत्र खींच लिया। इस घटना का मुख्य संदिग्ध शहर पुलिस बल का एक सिपाही (Police Constable) निकला, जिसे क्राइम ब्रांच की यूनिट दो की टीम ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इस संबंध में सरकारवाड़ा पुलिस (Sarkarwada Police) में मामला दर्ज कराया गया है।  

संदिग्ध पुलिस कांस्टेबल की पहचान योगेश शंकर लोंढे के रूप में हुई है और वर्तमान में वह गंगापुर रोड पर शहर पुलिस मुख्यालय में तैनात है। लक्ष्मी पूजा के दिन एक महिला त्रयंबक रोड पर कलेक्टर आवास के पीछे सड़क पर पैदल जा रही थी। 

 

उस समय योगेश लोंढे अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ नशे की हालत में दोपहिया वाहन पर आया। उसने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र नोंच लिया। महिला चिल्लाई, लेकिन दोनों फरार हो गए। तभी कुछ दूर जाने के बाद लोंढे और उसके नाबालिग दोस्त के बीच बहस हो गई। दोस्त ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी और आपबीती बताई। 

 
सिटी क्राइम ब्रांच की यूनिट दो को संदिग्ध के बारे में जानकारी मिली। टीम ने कुछ ही देर में संदिग्ध लोंढे को हिरासत में ले लिया। पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पुलिस कांस्टेबल है। नवंबर 2018 में उसे मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में काम करते समय पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रिश्वत विरोधी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट ने उसे निलंबित कर दिया था।