पबजी खेलते-खेलते नांदेड़ से नाशिक पहुंचा बालक, पुलिस ने किया अभिभावकों के हवाले

    Loading

    नाशिकरोड: 12 वर्ष का एक बालक के पबजी गेम ( PUBG Game) खेलते हुए तपोवन एक्सप्रेस (Tapovan Express) में बैठने की जानकारी मिलने के बाद नाशिकरोड रेल स्टेशन (Nashikroad Railway Station) पर रेलवे पुलिस (Railway Police) ने बड़ी चतुराई से उसे पकड़कर अभिभावकों के हवाले कर दिया।  

    पुलिस निरीक्षक महेश कुलकर्णी ने बताया कि भावेश (बदला हुआ नाम) के लापता होने की शिकायत उसके पिता ने नांदेड़ के कुंटूर पुलिस थाने में दर्ज कराई। भावेश के पबजी खेलते हुए रवाना होने की जानकारी मिलने के बाद नाशिकरोड रेल पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस निरीक्षक कुलकर्णी ने स्थानक में गश्त लगाई।  

    नाशिकरोड रेलवे पुलिस ने नांदेड़ पुलिस को दी जानकारी

    नाशिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर एक डिब्बे से यात्रियों के साथ छोटा बालक उतरा।  पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भावेश बताया।  उसके नांदेड़ से लापता बालक होने की बात स्पष्ट हुई। इससे नाशिकरोड रेलवे पुलिस ने नांदेड़ पुलिस को इस बालक की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसे अभिभावकों के हवाले कर दिया।