
नासिक: बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने लालपरी (ST) से यात्रा की। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने महिलाओं के लिए एसटी में 50 प्रतिशत रियायत (Concession) का भी लाभ लिया। चित्रा वाघ ने महिलाओं को एसटी में सफर करने के लिए टिकट में 50 प्रतिशत रियायत देने के निर्णय के लिए राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि वाघ ने इस सफर की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की हैं। अपने ट्वीट में चित्रा वाघ ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के ऐसे नेता हैं, जो न केवल बोलते हैं, बल्कि पूरी शिद्दत से पूरा भी करते हैं। चित्रा वाघ ने कहा कि उन्होंने अपनी एसटी से यात्रा के दौरान अन्य महिलाओं से भी चर्चा की। सामान्य महिलाओं के साथ लालपरी में यात्रा को चित्रा वाघ ने सुखद अनुभव बताया।
#50टक्के_महिला_ओक्के #लालपरीसशक्तनारी
धन्यवाद…..@CMOMaharashtra जी@Dev_Fadnavis जी 🙏@msrtcofficial pic.twitter.com/fCnER6yCme
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) March 18, 2023
देवेंद्र फडणवीस ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया
लालपरीची सवारी, महिला घेई भरारी…
फक्त बोलणारे नाही, तर जे बोलले ते करून दाखवणारे महाराष्ट्राचे नेतृत्व
श्री देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस… 🪷श्रींच्या #पादुका पंढरपूरला घेऊन जाणाऱ्या या पवित्र #लालपरी च्या प्रवसात माऊलींना 50% सवलत देण्याची घोषणा यंदाच्या बजेटमध्ये सन्माननीय… https://t.co/e1Ik9qXun0 pic.twitter.com/bGu2MYK5vf
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) March 18, 2023
चित्रा ने कहा कि मातृशक्ति के जीवन को आसान बनाने वाली लालपरी सशक्त नारी योजना के तहत महिलाओं को एसटी में सफर पर 50 प्रतिशत रियायत की घोषणा कर वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।