
पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ आक्रोश
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
शिंदखेडा. शिंदखेडा के वीरदेल चौफुली पर किसानों का ट्रैक्टर के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में आंदोलन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ धुलिया जिला कांग्रेस की ओर से आंदोलन किया गया. शिवाजी चौफुली पर तहसीलदार साहेबराव सोनवणे को जिलाध्यक्ष शामकांत सनेर ने ज्ञापन सौंपा.
विधायक कुणाल पाटिल के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया गया. देश में कोरोना महामारी से जनता परेशान है, उसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना शुरू किया है. येन बारिश में किसानों को खेतों में फसल की बुआई करनी होती है.इस बढ़ते दाम की मार किसानों को भी लगी है. क्रूड ऑइल के बाजार में दाम कम होते हुए भी, ज्यादा दाम से डीजल पेट्रोल की बिक्री की जा रही है.
किसान और आम जनता परेशान
केंद्र सरकार तत्काल एक्साइज ड्यूटी कम कर डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दाम कम करें, इसलिए हमने आंदोलन किया.किसानों एवं आम आदमी को परेशान करना केंद्र सरकार ने शुरू किया है. वह तत्काल प्रभाव से रोके इस मांग को लेकर जिलाध्यक्ष शामकांत सनेर के नेतृत्व में अनोखा आंदोलन किया गया.इस ज्ञापन की एक कॉपी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजी गयी. उक्त ज्ञापन शिंदखेडा तहसीलदार साहेबराव सोनवणे को दिया. तालुकाध्यक्ष रावसाहेब पवार, डॉ.जे.पी.बोरसे, विरोधी पक्षनेता सुनील चौधरी, हेमराज पाटिल, प्रकाश पाटिल, उदय देसले, कुलदीप निकम, पांडुरंग माली आबा मुंडे, प्रशांत बागुल, दिनेश माली, राजेंद्र देवरे, रामकृष्ण धनगर, समद शेख, पावबा कोली, नरेंद्र पाटिल, खंडु भदाणे, भाऊसाहेब निले, भाईदास पाटिल, शहानाभाऊ पाटिल, हिम्मत पवार, विशाल पवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.