कांग्रेस ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Loading

बीजेएस का भी बड़ा योगदान: विधायक कुणाल पाटिल

शिंदखेड़ा. तालुका कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वैश्विक महामारी में अपने प्राण खतरे में डालकर सेवा देने वाले कोरोना महा योद्धाओं का सम्मान किया. शिंदखेड़ा एसएसवीपीएस कॉलेज में धुलिया ग्रामिण के विधायक कुणाल पाटिल की प्रमुख उपस्थिति में एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाम सनेर की अध्यक्षता में कांग्रेस तालुका अध्यक्ष रावसाहब पवार एवं नगर पंचायत  विरोधी दल नेता सुनील चौधरी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.इस अवसर पर विधायक कुणाल पाटिल ने कहा अभी भी देश कोरोना संकट से बाहर नहीं आ रहा है. बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं.पर सकून की बात बड़ी संख्या में मरीज अच्छे हो कर घर जा रहे हैं. 

स्वास्थ्य कर्मी से लेकर आशा वर्कर का सत्कार

कार्यक्रम दौरान आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कर्मचारी, आरोग्य कर्मचारी, निजी एवं सरकारी डॉक्टर, कृषि विभाग कर्मचारी वायरमैन, पानी छोड़ने वाले कर्मचारी, पुलिस पाटिल, सर्कल, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, तहसील, पंचायत समिति, जिला परिषद के आदि के कर्मचारी, पत्रकार, भारतीय जैन संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रणाम पत्र एवं शाल,, गुलाब पुष्प देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. विशाल पवार ने किया. कार्यक्रम में अशोक पाटिल, पांडुरंग माली, डॉ. दरबारसिंह, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  गणेश मधुकर गर्दे, प्रकाश पाटिल, राजेंद्र देवरे, पार्षद सुनील चौधरी, उदय देसले, दीपक अहिरे, सुभाष देसले, चंद्रकांत सोनवणे, दीपक देसले, श्यामकांत माली, कुलदीप निकम, आबा मुंडे विजेंद्र झाल, एड. रामकृष्ण धनगर आदि उपस्थित थे.