सामान्य अस्पताल में मॉडल कोविड सेंटर का निर्माण

    Loading

    नाशिक : शहर को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराने और टीकाकरण (Vaccination) की दर बढ़ाने के लिए मालेगांव (Malegaon) स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र (Covid Vaccination Centre) को एक मॉडल कोविड टीकाकरण केंद्र में तब्दील कर दिया गया है। नाशिक जिले के मालेगांव में कोविड टीकाकरण के कम मामले होने के कारण मॉडल कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन (Inaugurated) सामान्य अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लक्ष्मण चव्हाण (Superintendent Dr. Laxman Chavan) की ओर से किया गया था। अस्पताल (Hospital) के उपाधीक्षक डॉ हितेश महाले, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सपना ठाकरे,  रेखा माली, सामान्य अस्पताल अधीक्षक, मालेगांव सागर मंधारे, नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य, संदीप सूर्यवंशी और कंचन पाठक भी उपस्थित थीं। 

    टीकाकरण दर बढ़ाने के प्रयास

    यू एस एड-राइज पहल के तहत एक सामान्य अस्पताल में इस मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया है, इसके लिए संगठन ने टीकाकरण केंद्र पर विभिन्न पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से इस बारे में वैज्ञानिक जानकारी प्रदर्शित की है। साथ ही लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए इनोवेटिव सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। इस अवसर पर डॉ. अमोल ट्यूब, डॉ. अलका भावसार छोटू थोराट आदि उपस्थित थे। साथ ही सुनीता बैरागी, संध्या वाघ, अक्षदा ठाकरे और टीचिंग गाइड एवं सहायक सामान्य अस्पताल मालेगांव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया।