Corona Death
PTI Photo

    Loading

    नाशिक: एक ओर कोरोना (Corona) की लहर समाप्त होने की बात कही जा रही है और प्रतिबंध (Restrictions) शिथिल (Relaxation) किए जा रहे हैं, लेकिन नाशिक (Nashik) में कोरोना से हो रही मौतों (Deaths) का सिलसिला जारी है। विगत 10 दिनों में 10 मरीजों (Patients) की मौत होने की बात सामने आई है। 

    बुधवार को जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 4 लाख 66 हजार 555 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया। वर्तमान में 307 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 8 हजार 896 मरीजों की मौत होने की जानकारी जिला समन्वय अधिकारी डॉ. अनंत पवार ने दी।

    307 मरीजों का हो रहा उपचार

    जिले में इलाज करा रहे मरीजों में नाशिक ग्रामीण में नाशिक 18, बागलाण 9, चांदवड़ 12, देवला 3, दिंडोरी 21, इगतपुरी 4, कलवण 6, मालेगांव 2, निफाड़ 15, पेठ 2, सिन्नर 9, सुरगाणा 15, त्र्यंबकेश्वर 45, येवला 8, ऐसे कुल 169 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। साथ ही नाशिक महानगरपालिका क्षेत्र में 112, मालेगांव महानगरपालिका क्षेत्र में 5 और जिला बाह्य 21 मरीजों को मिलाकर कुल 307 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिले में अब तक 4 लाख 75 हजार 758  मरीज मिले हैं।