Crowd in Tehsil to enroll

  • 34 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव

Loading

शिरपुर.  चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश से अप्रैल 2020 से दिसंबर  2020 के बीच कार्यकाल समाप्त होने वाली ग्राम पंचायतों (Gram Panchayats) की चुनावी प्रक्रिया शुरू है. जिसके तहत तहसील की कुल 34 ग्राम पंचायतों का चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन (Nomination) दाखिल करने के लिए सोमवार (Monday) को तहसील कार्यालय (Tehsil Office) में पर्चा भरने को लेकर काफी भीड़ जमा हुई.

कोरोना महामारी के कारण अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक कार्यकाल समाप्त हो चुकी ग्राम पंचायतों का चुनाव नहीं हो पाया था. जिनका फिलहाल चुनावी कार्यक्रम शुरू है. तहसील की 34 ग्रामपंचायतों के कुल 314 सदस्य चुने जायेंगे.

65789 लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग

इन्हें चुनने के लिए कुल 65 हजार 789 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तहसील में चुनावी प्रक्रिया के लिए 120 केंद्र स्थापित किए गए हैं. पिछले सप्ताह शुक्रवार, शनिवार, रविवार को छुट्टी होने के कारण  सोमवार को उम्मीदवारों की काफी भीड़ उमड़ी. खाता खुलवाना, जाति जांच प्रमाणपत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाने में पैनल प्रमुख और उम्मीदवारों की  भागदौड़ शुरू थी.