Congress
File Photo

Loading

नासिक : कांग्रेस (Congress) के सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) के आवाज दबाने की कोशिश केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) कर रही है, ऐसा आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के समर्थन (Support) में नासिक शहर कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) की ओर से 23 मार्च को कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन किया गया। सूरत कोर्ट ने सांसद राहुल गांधी को जमानत दे दी है, लेकिन, मोदी सरकार इस देश में लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है। 

राहुल गांधी देश के इकलौते नेता हैं, जो मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी को कश्मीर पदयात्रा तक ले जाने के डर से मोदी सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। इसका विरोध करने के लिए गुरुवार को नासिक शहर कांग्रेस कमेटी की ओर राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया। 

ये लोग रहे उपस्थित 

नासिक शहर अध्यक्ष आकाश छाजेड़, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष हनीफ बशीर, सेवादल शहर अध्यक्ष वसंत ठाकुर, पार्षद वत्सला खैरे, पार्षद आशा तड़वी, महिला नगर अध्यक्ष स्वाति जाधव, एनएसयूआई शहर जिला अध्यक्ष अल्तमश शेख, ओबीसी शहर अध्यक्ष गौरव सोनार, सचिव फारूक मंसूरी, जावेद इब्राहिम, जूली डिसूजा, अनिल बहोत, कुसुम चव्हाण, समीना पठान, गुड़ी आपा खान, साजिया शेख, अरुणा अहेर, सारिका कीर, महेरुनिसा शेख, जावेद मिर्जा, सागर वाहुल, दाऊद अब्दुल गनी शेख, दाऊद शेख, राजेंद्र हिवड़े, ज्ञानेश्वर काले, इसहाक कुरैशी, फारूक कुरैशी, सादिक मंसूरी आदि उपस्थित थे।