देश की सुरक्षा के साथ ही सामाजिक दायित्व का निर्वहन

Loading

एसआरपीएफ ने 5 हजार परिवारों को बांटी दवा

शिंदखेड़ा. धुलिया आरक्षित दल एस आर पी एफ के अधिकारी जवानों ने अपने वेतन से हजारों रुपए की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली होमियोपैथी गोलियों का ग्रामीण इलाकों में निशुल्क वितरण किया है. एसआरपीएफ जवानों के इस कार्य के संपूर्ण जिले में सराहना की जा रही है.आयुष्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित की गयी अर्सेनिक अल्बम-30 होमियोपैथी दवा का वितरण शिंदखेड़ा भाजपा के नेता तथा विधायक जयकुमार रावल ने ग्रामीणों को बांटी. शहर में  कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए गणपति मंदिर परिसर में एस आर पी एफ ग्रुप क्र.6 धुलिया  द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

अपने वेतन से जमा की राशि

देश की सुरक्षा के साथ ही समाज के दायित्व का निर्वहन करने के लिए एस आर पी एफ के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी तनख्वाह में से  निधि संकलित कर कमांडेंट  संजय पाटिल के निर्देशन में होमियोपैथी औषधि का ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों को निशुल्क वितरण किया है.इस अभियान के तहत दोंडाईचा में  पांच हजार परिवारों को पर्याप्त होगी इतनी होमियोपैथी गोलियों की निःशुल्क व्यवस्था कराई गई है.समादेशक संजय पाटिल ने कहा कि उक्त दवा का सेवन कर हम अपने गांव, तालुका, जिला, राज्य व देश को  कोरोना से बचा सकते हैं. 

विधायक रावल ने किया वितरण

इस मौके पर विधायक जयकुमार रावल ने दवा का वितरण किया. कार्यक्रम में एस आर पी एफ के समादेशक संजय पाटिल,  एन. एन. सोलंके, सदाशिव पाटिल, पुलिस  निरीक्षक नामदेव पवार,  हवलदार विशाल पाटिल, सोमनाथ बिऱ्हाडे, किशोर बडगुजर, मंगेश सोनवणे, अविनाश चंद्रा,  चेतन मयराल जगदीश तिरमले, उप नगराध्यक्ष प्रदिप कांगणे,  आरोग्य सभापति जितेंद्र गिरासे, पार्षद मंगलाबाई धनगर,  सुरेखा तावडे, भरतरी ठाकुर, जे.के. टेलर आदि उपस्थित थे.उक्त कार्यक्रम का आयोजन तेली समाज अध्यक्ष पंकज चौधरी,  पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष संजय तावडे, सचिन चौधरी आदि के प्रयासों से आयोजित किया था.