SSA की पुस्तकों  का वितरण कार्य पूरा

Loading

विभाग के चारों जिलों में सप्लाई कर दी गईं किताबें 

नाशिक जिले में 26 लाख 23 हजार कापियां वितरित 

नाशिक. सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के अंतर्गत बालभारती के नाशिक विभाग के भंडारण से नाशिक के साथ धुलिया, नंदुरबार और जलगांव इन 4 जिलों में तहसील स्तर तक पाठ्य पुस्तकों का 100 प्रश वितरण हो गया है. एकात्मिक योजना के अंतर्गत 2 प्रकार की किताबें विभागीय कार्यालय को प्राप्त हुई हैं. अगले टर्म की किताबें अगले सप्ताह तक वितरित कर दी जाएंगी. नाशिक विभाग के चारों जिलों में बालभारती के विभागीय भंडार से किताबें सप्लाई कर दी गई हैं.

इनमें एक टर्म की किताबें नहीं है फिर भी सर्व शिक्षा के अंतर्गत नियमित वितरित की जाने वाली किताबों का 100 प्रश वितरण हो गया है. एेसी जानकारी भंडारण व्यवस्थापक पी.एम. बागुल ने दी है. समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 86 लाख 87 हजार 957 कापियां प्राप्त हुई थीं. नाशिक जिला परिषद के लिये 26 लाख 23 हजार कापियां, नाशिक मनपा के लिये 5 लाख 30994, धुलिया जिला परिषद-18 लाख, धुलिया मनपा- 193746, जलगांव जिला परिषद-2418417, जलगांव मनपा-171089, और नंदुरबार के लिये 1111458 किताबें सप्लाई कर दी गई हैं. जो किताबें बाल भारती से प्राप्त नहीं हुई हैं वे भी अगले सप्ताह तक पहुंच जाएंगी और उन किताबों को भी तुरंत विभाग के सभी जिलों में पहुंचा दिया जाएगा.