Municipal elections postponed till February 12 amid rising corona cases in West Bengal
Representative Image

    Loading

    सातपुर: अंबड इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (आयमा) का चुनाव (Election) घोषित होने के बाद पारंपरिक विरोधी पैनल उ‍‍द्योग विकास पैनल के समर्थक सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होने की आशंका है। इसके अध्यक्ष और एक्जीक्यूटिव कमेटी का  चुनाव 30 जनवरी को होगा। 

    आयमा (AYMA) के प्रेसीडेंट वरुण तलवार ने बताया कि आयमा के प्रेसीडेंट के साथ 24 सदस्यीय एक्जीक्यूटिव कमेटी, वाइस प्रेसीडेंट, सेक्रेटरी, जनरल सेक्रेटरी का चुनाव 30 जनवरी की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसकी काउंटिंग 1 फरवरी को होगी। 

     दोनों गुटों ने तैयारी शुरू कर दी 

    आयमा का चुनाव  कार्यक्रम घोषित होने के बाद सभी सीटों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर चुनाव होगा या नहीं, इसे लेकर आशंका जताई जा रही है। चुनाव को लेकर दोनों गुटों ने तैयारी शुरू कर दी है।