येवला तहसील के मोती नाले से अतिक्रमण हटाया गया

    Loading

    येवला. येवला तहसील (Yewla Tehsil) के मौजे धामोडे येवला बस्ती, कुसमाड़ी के समीप मोती नाले पर किया गया अतिक्रमण (Encroachment) हटा दिया गया। येवले बस्ती, कुसमाड़ी ग्रामीण मार्ग, 217 जिला परिषद का रास्ता है। रास्ते के दक्षिण दिशा से मोती नाला बहता है। यह नाला बारिश (Rain) के दौरान उफान पर रहता है। नाले के समीप कुछ किसानों (Farmers) द्वारा मिट्‌टी भर देने के कारण उसकी चौड़ाई कम हो गई थी। 

    परिणामस्वरूप पानी रास्ते पर पहुंच जाता था। इससे रास्ता खराब हो गया था। मुख्य रास्ते से संपर्क टूटने के कारण वृद्ध व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो रहा था, जिसे ध्यान में रखकर तहसील कार्यालय में नाले के अतिक्रमण को हटाने के लिए शिकायतें की गई थी। 

    2 दिन तक चली कार्रवाई

    तहसीलदार प्रमोद हिले, पुलिस निरीक्षक अनिल भवारी ने 2 पोकलैन और 3 जेसीबी की मदद से लगातार दो दिन में अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई में नांदूशेखर, सरपंच, पटवारी चोपडे, मंडल अधिकारी गायखे आदि शामिल हुए।