शिवसेना नेता दीपाली सय्यद के खिलाफ मामला दर्ज करें : बीजेपी महिला मोर्चा

    Loading

    नाशिक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बारे में अशोभनीय वक्तव्य करने के साथ राज्य के दो समाज में विवाद निर्माण कर राज्य की कानूनी व्यवस्था (Legal System) खराब करने का कार्य शिवसेना (Shiv Sena) नेता दीपाली सय्यद (Deepali Sayyed) कर रही है। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (Bharatiya Janata Party Mahila Morcha), नाशिक की ओर से बीजेपी प्रदेश महासचिव और विधायक देवयानी फरांदे के नेतृत्व में सरकारवाडा पुलिस स्टेशन (Sarkarwada Police Station) में शिकायत दर्ज की गई। 

    इस समय रोहिणी नायडू, हिमगौरी आहेर-आडके, छाया देवांग, सोनाली कुलकर्णी, स्मिता मुठे, ललिता बिरारी, संगीता जाधव, करुणा गायकवाड, शोभा जाधव, दिपाली भूमकर, वसंत उशीर, शाम बडोदे आदि उपस्थित थी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए विधायक देवयानी फरांदे कहा, पिछले एक महीने से शिवसेना नेता दीपाली सय्यद के वक्तव्य से राज्य के दो समाज में विवाद निर्माण होकर कानून व्यवस्था की समस्या निर्माण हो रही है। शरद पवार के खिलाफ गलत वक्तव्य करने से अभिनेत्री केतकी चितले को गिरफ्तार किया जाता है। तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम का एकेरी उल्लेख करने पर सांसद नवनीत राणा के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होता है। 

    इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय वक्तव्य करने वाली शिवसेना नेता दीपाली सय्यद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सरकारवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। अब पुलिस प्रशासन क्या निर्णय लेता है? इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है।