Flag march taken out till Old Nashik area

    Loading

    नाशिक. गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के मद्देनजर भद्रकाली पुलिस थाने (Bhadrakali Police Station) सीमा में कानून व्यवस्था (Law and Order) बनाए रखने के लिए भद्रकाली थाने से पुराना नाशिक (Old Nashik) क्षेत्र तक फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला गया। 

    पुराने नाशिक के मौला बाबा दरगाह, हेलबावडी मशिद, शहीद अब्दुल हमीद चौक, दुधबाजार, भद्रकाली परिसर, भद्रकाली भाजी मार्केट, बादशाही कॉर्नर गाडगे महाराज पुतला, नवापुरा, ठाकरे रोड, त्र्यंबक पुलिस चौकी मार्ग,  कोकणीपुरा, बुरुड गल्ली, काझीपुरा, आजाद चौक,  मिरा दातार दरगाह, शिवाजी चौक, कथडा, महात्मा फुले पुलिस चौकी मार्ग, बागवानपुरा, जहांगीर मशीद चौक, चौकमंडई, वाकडीबारव, हाजी दरबार पाईंट इलाकों में पुलिस का यह संचलन किया गया। 

    संचलन में सहायक पुलिस आयुक्त दीपाली खन्ना, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी निंबालकर, क्राईम ब्रांच के दत्ता पवार, प्रशासन निरीक्षक दिलीप ठाकुर, पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर मोहिते, अहिरे, पवार, सहायक निरीक्षक प्रल्हाद जाधव, प्रभु बडूगे, प्रशांत जेऊघाले, प्रकाश ढेरींगे और कई पुलिस कर्मी संचलन में सहभागी हुए। एसआरपीएफ प्लाटून, आरसीपी प्लाटून, होमगार्ड, भद्रकाली पुलिस कर्मियों, अमलदार ने फ्लैग मार्च निकाला।