Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud
FIle Pic

Loading

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) से ऑनलाइन पार्ट टाइम (Online part time job) जॉब से आर्थिक लाभ कमाने का लालच दिखाकर एक प्राइवेट कर्मचारी से तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। रवींद्र पांडुरंग डोंगरे (संत जनार्दन स्वामीनगर, पंचवटी) की शिकायत के मुताबिक, 8 से 16 अगस्त के बीच संदिग्धों ने उनसे वेबसाइट और फोन के जरिए संपर्क किया था।

संदिग्धों ने पार्ट टाइम बिजनेस करके अधिक मुनाफा कमाने का लालच भी दिखाया। इसके लिए निवेश और पूंजी के तौर पर 3 लाख 5 हजार रुपए ऑनलाइन कई चरणों में लिए। लेकिन उसके बाद कोई व्यवसाय शुरू नहीं किया गया। निवेश किए गए पैसे भी वापस नहीं मिलने पर डोंगरे ने साइबर पुलिस से संपर्क किया।

उनकी शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने बैंक खाता नंबर, यूपीआई आईडी और टेलीग्राम आईडी पर संदिग्धों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रियाज शेख को दी गई है।