froud
FILE- PHOTO

    Loading

    सातपुर: तीन व्यक्तियों द्वारा चेक (Check ) पर होने वाली रकम (Amount) हटाकर 1 लाख 92 हजार 500 रुपए निकालकर एक महिला सहित बैंक के साथ धोखाधड़ी (Fraud ) करने की घटना सामने आई है। सातपुर पुलिस (Satpur Police) ने सातपुर एमआईडीसी (Satpur MIDC) स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा (Bank Of Maharashtra Branch) के व्यवस्थापक सुमित बलदेवा की शिकायत पर केस दर्ज (Case Registered) कर जांच शुरू कर दी है। 

    पुलिस के अनुसार, आरोपी अंकित जयस्वाल, मोहम्मद साजिद और आशुतोष गुप्ता आदि ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की खाताधारक माया संतोष वाकचौरे को व्यावसायिक कर्ज दिलाने का आश्वासन देकर फूड कंपनी के बैंक खाते में दो लाख रुपए जमा करने की बात कही। इसके बाद मोहम्मद साजिद नामक व्यक्ति वाकचौरे के घर आकर अपने आपको टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी का वेरिफिकेशन ऑफिसर और कर्ज के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने वाला अधिकारी बताया। 

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा से रकम निकाली

    इसके बाद साजिद ने 149 रुपए का टाटा कैपिटल लिमिटेड के नाम से चेक लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर चेक पर लिखी गई 149 रुपए की रकम को हटाकर उस पर 1 लाख 92 हजार 500 रुपए लिखकर आशुतोष गुप्ता नाम डालकर सातपुर एमआईडीसी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा से रकम निकाल ली। धोखाधड़ी होने की बात सामने आते ही बलदेवा ने सातपुर पुलिस थाने में अंकित जयस्वाल, मोहम्मद साजिद और आशुतोष गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पठान कर रहे हैं।