Government doing injustice to farmers Praveen Darekar

    Loading

    सटाणा. विधान परिषद के विपक्ष नेता प्रवीण दरेकर (Praveen Darekar) ने कहा कि बेमौसमी बारिश (Unseasonal Rain) में हुए नुकसान के लिए सरकार को एक लाख रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा किसानों (Farmers) को देना चाहिए। राज्य सरकार किसानों पर अन्याय कर रही है। इसके खिलाफ जल्द ही भाजपा (BJP) आवाज उठाएगी।

    वे बागलाण तहसील के केसरने, मुल्हेर के साथ अन्य परिसर में बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों ने अपने स्थिति की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। राज्य सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है।

    किसानों का बिजली बिल माफ हो

    दरेकर ने कहा कि बड़े पैमाने पर फसल का नुकसान होने के बाद भी पालकमंत्री, कृषि मंत्री ने दौरा कर जायजा नहीं लिया। बेमौसमी बारिश से फसल का नुकसान हुए किसानों को मुआवजा के रूप में प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपए देने के साथ किसानों का बिजली बिल माफ करने की मांग की। आगामी दिनों में भाजपा ठाकरे सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। इस मौके पर विधायक दिलीप बोरसे, डॉ. राहुल आहेर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।