बेरोजगारों को सरकार दे भत्ता

Loading

शिक्षित बेरोजगार युवा संघ ने की मांग

दोंडाईचा. बेरोजगार, भूमिहीन, श्रमिक और असंगठित कामगार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष संजय संजय रणदिवे ने कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में बेरोजगार और पंजीकृत बेरोजगारों को 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ते देने की मांग की है. संगठन के शिक्षित बेरोजगार युवा विभाग क जिलाध्यक्ष नवनीत बागले के नेतृत्व में दोडाईचा तहसीलदार सुदाम महाजन को ज्ञापन सौंपा है.

तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में शिष्टमंडल ने मांग की है कि सरकार धुलिया जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 5 हजार रुपये भत्ता प्रदान करे. प्रहार संगठन, लहूजी शक्ति सेना और अन्य संगठनों ने इस मांग के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. इस मौके पर पंकज सिसोदिया, प्रहार संगठन के तालुका अध्यक्ष ओमकार पगारे, नितिन पवार, गुलाब पाटिल, लहूजी शक्ति सेना के जिला अध्यक्ष और शिक्षित बेरोजगार संघ के जिला महासचिव आदि उपस्थित थे.