farmers

    Loading

    नाशिक : जिले में पिछले दिनों मानसूनी वर्षा (Monsoon Rain) के कारण करोड़ों का नुकसान (Damage) होने की जानकारी मिली है। महज एक सप्ताह की भारी वर्षा के कारण करीब जिले के 1,150 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector) में पानी भर गया, इस वजह से करीब एक करोड़ रुपए की फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। 

    9 से 16 जुलाई तक जिले के 344 गांवों में 4,688 किसान प्रभावित हुए हैं। कृषि विभाग ने एक रिपोर्ट तैयार कर सब्सिडी की मांग की है। जिले में इस सप्ताह के दौरान शुष्क भूमि क्षेत्र के 254 गांवों के 4,346 किसानों की 1,039 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। इस सेक्टर के लिए करीब 70 लाख 69 हजार रुपए की सब्सिडी की उम्मीद है। उद्यानिकी फसलों के क्षेत्रफल को देखते हुए 89 गांवों के 341 किसानों का लगभग 110 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस सेक्टर के लिए 14 लाख 94 हजार रुपए की सब्सिडी की मांग की गई है। क्षतिग्रस्त फसलों में, बाकलवानपट्टा में सोयाबीन (709 हेक्टर), मक्का (243 हेक्टेयर), चावल (71 हेक्टेयर), बाजरा (5.9 हेक्टर), मूंगफली (2 हेक्टेयर) फसल प्रभावित हुई हैं। 

    नुकसान से उबरने के लिए एक करोड़ रुपए की जरूरत

    भारी मानसूनी वर्षा में जिले के कुल 132 गांवों के 3,119 किसान प्रभावित हुए हैं। निफाड़ तहसील के 23 गांवों में 845 किसानों के लगभग 351 हेक्टेयर के नुकसान के लिए लगभग 24 लाख के फंड की उम्मीद है। जिले में सूखे की फसल के लिए करीब 70 लाख और सिंचित फसलों के लिए करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। इस नुकसान से उबरने के लिए 1 करोड़ रुपए के अनुदान की मांग की जा रही है।