Murder

Loading

देवलाली कैम्प: देवलाली कैम्प (Devlali Camp) परिसर में पति-पत्नी (Husband-Wife) द्वारा चलती रेल के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने की घटना सामने आई है। नासिक रोड रेल पुलिस (Nashik Road Rail Police) ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार, इगतपुरी तहसील के भरवीर निवासी निवृत्ति किसन खातले (49) और उनकी पत्नी मंजुला निवृत्ति खातले (40) देवलाली कैम्प रेल स्थानक परिसर में आए। रेल मार्ग के पोल क्रमांक 180/01 और 180/03 के बीच दौड़ने वाली गोदान एक्सप्रेस के नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या की। 

रेल पुलिस ने दर्ज किया मामला, शुरु की जांच 

नासिक रोड रेल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भेज दिया। पुलिस निरीक्षक महेश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रदीप भालेराव और शैलेश पाटिल जांच कर रहे हैं। इन दोनों ने आत्महत्या जैसा घातक कदम क्यों उठाया? इस बारे में समाचार लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिली पाई थी।

 सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, पांच घायल

वहीं, मुंबई-आगरा महामार्ग के पाडली देशमुख और मुंढेगांव शिवार में दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घोटी की जा रहे ट्रैक्टर को पाडली देशमुख फाटा परिसर में आयशर ट्रक ने पीछे को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर के नहर में गिर जाने से शरद रामभाऊ रहाडे (40) की मौत हो गई, वहीं निवृत्ति लक्ष्मण रहाडे (60) घायल हो गए। दूसरी सड़क दुर्घटना मुंढेगांव के पास हुई। बाइक से 4 युवक मुंढेगांव से घोटी की ओर जा रहे थे। मुंढेगांव फाटा के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें इगतपुरी के तलेगांव निवासी भाऊराव नवसू भगत (24), आकाश पांडुरंग भगत (21), सुदाम सोनू भगत (21), कौतिक भागा भगत (22) घायल हो गए। इसमें से 2 की स्थिति चिंताजनक है।