Godavari river above danger mark, Nashik city becomes water

    Loading

    नाशिक. कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) के बजाए जिले को बारिश (Rain) की ही लहर ने जोरदार झटका दिया। साथ ही गोदावरी नदी (Godavari River) में पाचवीं बार बाढ़ आई। 30 सितंबर को 103 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई। केवल सितंबर माह में हुई बारिश का प्रतिशत 189 तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि जिले के 12 तहसील के 43 मंडल में 65 मिली मीटर से अधिक अतिवृष्टी हुई।

    हरसूल में रिकॉर्ड ब्रेक 150 मिमी तो ननाशी में 147 मिमी बारिश हुई। जिले के 15 तहसील में से नाशिक, इगतपुरी, त्र्यंबकेश्वर, दिंडोरी, पेठ, निफाड़, चांदवड़, येवला, नांदगाव, मालेगाव, बागलाण और सुरगाणा इन 12 तहसील के 43 मंडलों में प्रत्येकी 65 मिमी से अधिक बारिश हुई। परंतु कलवण, देवला और सिन्नर इन तहसीलों के एक ही मंडल में 65 मिमी से अधिक बारिश नहीं हुई।

    मिमी में मंडल निहाय बारिश

    हरसूल 150, जातेगाव 147, ननाशी 147, लासलगाव 136।2, सावरगाव 136, पेठ 132, वेलुंजे 130, जलगाव नेऊर 130, देवगाव 125, कोहोर 125, सुरगाणा 120।1, धारगाव 115, पाटोदा 115, जोगमोडी 114।2, इगतपुरी 109, येवला 105, बोरगाव 105, नगरसूल 105, मुल्हेर 92, त्र्यंबकेश्वर 92, अंदरसूल 91, निमगाव 91, कौलाणे 90, जलगाव नि 90, बार्हे 88.5, उंबरठाण 86.1, हिसवल 87, ताहाराबाद 83, कोशिंबे 82, वेहेलगाव 82, मनखेड 80.2, मनमाड 80, सौंदाणे 80, नांदगाव 79, जायखेडा 78, झोडगे 70, गिरणारे 69.1, रानवड 69, वडनेरभैरव 69, करंजगव्हाण 69, कसबे-वणी 66, मालेगाव 65, डांगसौंदाणे 65।