Jaikheda Health Center locked, know what is the whole matter

    Loading

    सटाणा. बागलाण तहसील (Baglan Tehsil) के जायखेड़ा (Jaikheda) स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) के मेडिकल अधिकारी (Medical Officer) के असभ्य बर्ताव और  लापरवाह कार्य पद्धती से अक्रोशित हुए राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस (Nationalist Mahila Congress) की जायखेड़ा गट प्रमुख पुनम प्रकाश शेवाले सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र को ताला लगाया।

    जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल आहेर और  तहसील चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षलकुमार महाजन ने आश्वासन देने के बाद यह ताला लगाया हालांकि आंदोलन 7 घंटो के बाद वापस ले लिया गया। आंदोलनकर्ताओं के अनुसार 20 से 25 गांवो के संपर्क में आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा गड़बड़ी होती है। जिसके चलते मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा मरीजों की भीड़ होती है। इसके बावजूद डॉ. उमेश रामोले के रूप में केवल एक चिकित्सा अधिकारी नियुक्त है।

    इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है

    शेवाले के अनुसार डॉ. उमेश रामोले सहित रेबीज, सर्पदंश के टीके नियमित रूप से गायब रहते है, जो कभी कभार मरीजों को मिलते है। डॉ. रामोले के खिलाफ कई बार शिकायतें हुई, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान पुनम शेवाले, जयश्री प्रतीक शेवाले, सामाजिक कार्यकर्ता संजय बच्छाव, प्रकाश शेवाले, अशोक मोहिते, समाधान कापडणीस, अशोक शेवाले, दत्ता खैरणार, राकेश बोरसे, कामिल शेख, नामदेव चव्हाण, संदिप ठाकुर, पिलू चव्हाण, ग्रा.पं. सदस्य विजय बच्छाव, हिरामण जगताप, गणेश महाले, भूषण मोरे आदियों ने डॉ. हर्षलकुमार महाजन से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या बताई। आंदोलन में ग्रा.पं. सरपंच शांताराम आहिरे, पूर्व सरपंच शरद जगताप, कैलास वाघ, सामाजिक कार्यकर्ता संजय बच्छाव शामिल हुए।

    लिखित आश्वासन

    जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल आहेर के साथ फोन से संपर्क करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में महिला मेडिकल अधिकारी और पुरूष मेडिकल अधिकारी नियुक्त करने की मांग कि गई, जिसे ध्यान में रखकर जल्द ही दोनों मेडिकल अधिकारियों को नियुक्त करने का लिखित आश्वासन दिया।

    - प्रकाश शेवाले, सामाजिक कार्यकार्ता, जायखेड़ा