LLB Admission Process

    Loading

    नाशिक : कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के चलते शैक्षणिक समय (Academic Schedule) सूची पूरी तरह से तहस नहस हो गई है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत 3 और  5 वर्ष के एलएलबी पाठ्यक्रम (LLB Course) की प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) फरवरी 2022 तक शुरू रहेगी। सीईटी सेल ने संभाव्य समय सूची जारी की है। जिसके तहत दिसंबर के आखरी सप्ताह में पहले राउंड के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

    सीईटी सेल ने विविध व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए सीईटी परीक्षा ली थी। इसमें से बहुतांश सीईटी परीक्षा का नतीजा घोषित किया है। साथ ही कुछ शिक्षाक्रम का संभाव्य समय सूची जारी किया गया है, जिसमें विधी शाखा के पदवी पाठ्यक्रम प्रवेश समय सूची शामिल है। पदवी के बाद 3 वर्ष, कक्षा 12वीं के बाद 5 वर्ष समय के एलएलबी शिक्षाक्रम प्रवेश का अवसर उपलब्ध है। आज की स्थिति में महाविद्यालय की ओर से उपलब्ध सीट पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई है। प्रत्यक्ष प्रवेश निश्चित प्रक्रिया पूर्ण होने के लिए दिसंबर का आखरी सप्ताह की प्रतीक्षा करनी होगी।

    ऐसा है 5 वर्ष एलएलबी की संभावित समय सूची

    5 वर्ष के एलएलबी शिक्षाक्रम के लिए सूचना पत्रक जारी किया गया है। संभाव्य समय सूची के तहत छात्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 22 से 30 नवंबर तक समय दिया गया है। इसके बाद ई-स्क्रुटीनी के तहत दस्तावेज की जांच की जाएगी। अल्फाबेटिकल मेरीट लिस्ट 7 दिसंबर को घोषित होगी। 8 से 10 दिसंबर तक आक्षेत और शिकायत दर्ज कर सकते है। 20 दिसंबर को पहली चयन सूची घोषित की जाएगी।

    ऐसा है 3 वर्ष एलएलबी की प्रक्रिया

    3 वर्ष शिक्षाक्रम के लिए छात्र 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। स्क्रुटीनी प्रक्रिया कार्यान्वित होने के बाद 16 दिसंबर को अल्फाबेटिकल मेरीट लिस्ट घोसित होगी। 17 से 20 दिसंबर तक आक्षेप और शिकायत कर सकते है। पहली सूची 30 दिसंबर को घोसित होने की बात संभाव्य समय सूची में दर्ज की गई है।