Lucky draw of reservation for the post of sarpanch on 28th
File Photo

Loading

नाशिक. ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Election) से पहले कोरोना (Corona) के कारण स्थगित किए गए सरपंच पद (Sarpanch post) आरक्षण (Reservation) के लिए आखिरकार मुहूर्त मिला है। 28 जनवरी को जिले के प्रत्येक तहसील कार्यालय में आरक्षण का ड्रा (Draw) निकाला जाएगा। आरक्षण का ड्रा निकालते समय बिगर अनुसूचित क्षेत्र के ग्राम पंचायत का आरक्षण निकाला जाएगा। पूर्णतः अनुसूचित क्षेत्र कि ग्राम पंचायत का आरक्षण शामिल नहीं है।

आगामी कुछ दिनों में आरक्षण का ड्रा होने से नवनिर्वाचित सदस्य और नेताओं का ध्यान इसकी ओर लगा हुआ है। अनुसुचित क्षेत्र के बाहर स्थित 810 ग्रामपंचायत में से अनुसूचित जाती के लिए 54, अनुसूचित जनजाती के लिए 110 सरपंच पद आरक्षित होंगे। नागरिकों के मागास प्रवर्ग के लिए 218 सरपंच पद आरक्षित होंगे। आरक्षण से शेष ग्रामपंचायत में से 50 प्रतिशत ग्राम पंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित होगी। 

महिलाओं के लिए आरक्षित होने वाली ग्राम पंचायत की आरक्षण का ड्रा जिलाधिकारी कार्यालय में निकाला जाएगा। बागलाण, मालेगाव, चांदवड़, निफाड़, सिन्नर आदि तहसील में आरक्षित होने वाली ग्रामपंचायतों की संख्या आबादी के नुसार अधिक है। आदिवासी क्षेत्र के पेठ, सुरगाणा, त्र्यंबकेश्वर आदि तहसील की ग्रामपंचायत का आरक्षण निश्चित होने के कारण इस तहसील का 28 को होने वाले ड्रा में शामिल नहीं किया गया है।