मालकातर में लाखों की अवैध शराब बरामद

Loading

मध्य प्रदेश से लाई जा रही थी शराब

पुलिस गिरफ्त से आरोपी गिरफ्तार

धुलिया. क्राइम ब्रांच पुलिस ने शिरपुर तहसील के मालकातर में छापा मार कर दो लाख रुपये से भी अधिक की देसी विदेशी अवैध शराब बरामद किया. मंगलवार की देर शाम को क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुद्धवंत को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि शिरपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के मालकातर ग्राम में मध्य प्रदेश की निर्मित देसी विदेशी शराब की एक खेप मध्यप्रदेश से थाना क्षेत्र में महिंद्रा पिकअप वाहन से बिक्री करने आने वाली है.

मंदिर के पास बिछाया जाल

 पुलिस टीम ने मालकातर ग्राम में मंदिर समीप जाल बिछाकर मध्यप्रदेश के पानसेमल से आ रही महिंद्रा पिकअप एम एम 18 ए ए 2230 को रोका, जिसमें से एक आरोपी पुलिस को देख कर फरार हो गया.” पुलिस गवाहों के सामने वाहन की जांच की तो उसमें मध्यप्रदेश में निर्मित प्रेसिडेन्ट 5000 बियर के 118 बॉक्स 12 बोतल गोवा स्पिरीट ऑफ स्मुथनेस विस्की के 10 बॉक्स रॉयल क्लाईट माल्ट विस्की 02 बॉक्स  किंग फिशर एक्ट्रा स्ट्रोंग बियर के 01 बॉक्स सहित एक पिकअप वाहन एम.एच. 18. ए.ए. 2230  जब्त किया है. 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने वाहन समेत 6, लाख 3 हजार 40 रुपये की सामग्री जब्त किया है.शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने मुकेश जगू पावरा, वाहनचालक,निवासी  मालकातर ता. शिरपुर,रमेशचंद्र नारायण प्रसाद शिवहरे, 64 निवासी  मोयदा, ता. पानसेमल, जि. बडवाणी, भु-या राजा पावरा,  मालकातर,ता. शिरपुर,  दिनेश राणा पावरा, गदडदेव, ता. शिरपुर समेत शराब का मालिक गुरमीत सिंह दिलीप सिंह वाधवा व  दिलीप सिंह लालसिंह वाधवा निवासी  मोयदा, ता. पानसेमल , जि. बडवाणी मध्यप्रदेश को नामजद आरोपी किया है. पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजू भुजबल के निर्देशन में एलसीबी थाना प्रभारी अधिकारी  शिवाजी बुधवंत उप निरीक्षक हनुमान उगले, हेड कॉन्स्टेबल रफीक पठान,  गौतम सपकाले, नितीन मोहने व राहुल सानप आदि ने आरोपियों को पकड़ा है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.