Maharashtra HSC Result 2023

Loading

नासिक: बहुप्रतीक्षित 12वीं कक्षा (12th Examination) के परीक्षा के परिणाम (Results) गुरुवार को घोषित कर दिए गए। दोपहर 2 बजे से बोर्ड ने छात्रों के लिए अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिए, जिसे देखने के लिए विद्यार्थी मोबाइल फोन में जुटे दिखाई दिए। वहीं ऑनलाइन सेंटर्स (Online Centers) पर भी छात्रों की भीड़ देखी गई। राज्य में सबसे ज्यादा 93.34 फीसदी रिजल्ट पुणे विभाग का आया है। नासिक विभाग के नतीजे 91.66 फीसदी रहे। इसी के साथ नासिक विभाग राज्य में चौथे स्थान पर रहा। नासिक मंडल के 1 लाख 59 हजार 002 विद्यार्थियों में से 14 हजार 416 विद्यार्थियों (Students) ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

12वीं कक्षा का पूरे राज्य का रिजल्ट 91.25 फीसदी रहा है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 9 विभागों का विभागवार परिणाम घोषित किया है। राज्य स्तर पर 12 लाख 92 हजार 468 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें छात्रों की संख्या 6 लाख 84 हजार 118 है और पास होने वालों का प्रतिशत 89.14 है। जहां 6 लाख 8 हजार 350 लड़कियां पास हुई हैं, वहीं उनके पास होने का प्रतिशत 93.73 है।

पापा की परियों ने मारी बाजी 

नासिक विभाग के 12वीं के नतीजे 91.66 आए हैं। देखा जा रहा है कि इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है। इस वर्ष पिछले वर्ष से कुछ बढ़कर लड़कियों के नतीजे आएं हैं। उनका पास होने का प्रतिशत 94.46 रहा है। नासिक विभाग से इस वर्ष 1 लाख 59 हजार 2 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 89 हजार 105 लड़के और 69 हजार 897 लड़कियां थी। पास होने वालों में लड़कियों का प्रतिशत 94.46 प्रतिशत रहा। वहीं लड़कों का प्रतिशत 89.46 रहा। नासिक विभाग में प्रथम श्रेणी अर्थात 75 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 14 हजार 416 है और 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 55 हजार 817 छात्र हैं। विभाग में कुल 1 लाख 45 हजार 749 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं, जिनका प्रतिशत 91.66 है।