Nashik Municipal Corporation
File Photo

Loading

नासिक: नासिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) ने एक माह से मानसून (Monsoon) के मद्देनजर काम शुरू किया है। मलनिस्सारण विभाग की ओर से शहर के 13 हजार में से 4079 चेंबरों की साफ-सफाई की गई है। इतना ही नहीं, 450 किलोमीटर लंबे भूमिगत सीवर में से 337 किलोमीटर सीवर क्षेत्र की साफ-सफाई  की जा चुकी हैं। साथ ही 128 किमी लंबे नाले की भी मरम्मत की गई है। महानगरपालिका के निर्माण विभाग और सीवरेज विभाग के माध्यम से हर वर्ष प्री-मानसून कार्य किए जाते हैं। बेशक, ये काम तब शुरू किए गए, जब मानसून के आगमन में 15 दिन की देरी होने की जानकारी मिली। इसके चलते साफ-सफाई  हो रही है या नहीं, इस ओर महानगरपालिका प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है, ऐसा बताया जा रहा है।

इस वर्ष पहली बार मानसून की तैयारियों का काम एक महीने पहले से ही शुरू कर दिया गया। इससे नासिक के लोगों को इस साल कमोबेश जलभराव की समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। नासिक में लगभग 250 से 300 स्थान ऐसे हैं, जहां मानसून के समय पानी का आना तय हैं। पिछले तीन सप्ताह से कमिश्नर डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार लंबी छुट्टी पर हैं, इसलिए महानगरपालिका का प्रबंधन डिविजनल कमिश्नर राधाकृष्ण गमे के हाथों में है।

डिविजनल कमिश्नर ने दिखाई सक्रियता 

मनपा आयुक्त के अवकाश पर होने के कारण डिविजनल कमिश्नर ने प्री-मानसून के कार्यों की शुरुआत करने में बहुत ही सक्रियता दिखाई और निर्माण, जलापूर्ति और सीवेज विभागों के माध्यम से मानसून पूर्व के कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने में दिन-रात एक कर दिया है। सीवेज विभाग के माध्यम से मेनहोल, चेंबर, सीवर की सफाई और मरम्मत का कार्य चल रहा है। शहर में 400 मेनहोल हैं, इनमें से 323 मेनहोलों की मरम्मत की जा चुकी है, जबकि 77 मेनहोल पर काम किया जा रहा है।

विभाग स्तर पर की गई साफ-सफाई 

अनुभाग  कुल कक्ष  साफ कक्ष
नासिक पूर्व  2957 126
नासिक पश्चिम 3409 303
पंचवटी मंडल 1353 972
नासिक रोड 1052 119
सिडको डिवीजन 2275 1145
सातपुर मंडल 2900 280
कुल 13946  4079

337 किलोमीटर सीवर की सफाई की जा चुकी 

13 हजार कक्षों में से 4,079 कक्षों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 1,629 कक्षों में सफाई का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। 400 में से 337 किलोमीटर सीवर की सफाई की जा चुकी है। 200 किमी के सीवर में से 128 किलोमीटर के सीवर की मरम्मत की जा चुकी है।