File Photo
File Photo

    Loading

    नाशिक:  ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में बढ़ती जल किल्लत (Water Shortage) की पार्श्वभूमि पर जिला प्रशासन ने तीन तहसीलों के सात गांवों में टैंकर (Tanker) द्वारा पीने के पानी की आपूर्ति (Water Supply) शुरू की है।  इसमें येवला (Yewala) के तीन और बागलाण और सिन्नर के दो-दो गांव शामिल हैं।  चांदवड़ और येवला के अन्य गांवों में टैंकर से जलापूर्ति करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है।  जल्द ही उसे मंजूरी मिलने की जानकारी सूत्रों ने दी है।  

    गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में भारी गर्मी का सामना नागरिक कर रहे हैं।  पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है।  चिलचिलाती गर्मी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जल किल्लत महसूस की जा रही है।  इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति की मांग हो रही है।  इस बारे में जिला प्रशासन को प्रस्ताव भी प्राप्त हो गए हैं।  स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 3 तहसीलों के 7 गांवों में टैंकर से जलापूर्ति शुरू कर दी है।  इसके चलते 7 गांवों में महसूस की जा रही जल की समस्या हल होने में मदद मिली है।  

    इन गांवों का समावेश

    टैंकर से जलापूर्ति वाले गांवों में येवला तहसील के मौजे आहेरवाड़ी, हड़पसावर गांव और मौजे जायदरे शामिल है।  सिन्नर तहसील के डुबेरेवाड़ी, वडगांव तथा बागलाण तहसील के रातीर और रामतीर शामिल हैं।  येवला के दो-तीन गांव और चांदवड़ तहसील के कुछ गांवों में टैंकर द्वारा जलापूर्ति करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है।  इस बारे में जल्द ही जिला प्रशासन निर्णय लेगा। 

    167 टैंकरों से होगी जलापूर्ति

    जिले में इस बार जल किल्लत से निपटने के लिए 8 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।  इस प्रस्ताव में जिले के 305 गांव और 530 वाड़ी, ऐसे कुल 835 जगह शामिल हैं।  यहां पर 167 टैंकरों से जलापूर्ति करने का नियोजन जिला प्रशासन ने किया है।