पर्यटक स्थलों का परिपूर्ण विकास करें: तटकरे

  • MTDC अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश

Loading

नाशिक. पर्यटन, सूचना, जनसंपर्क और राज शिष्टाचार राज्यमंत्री अदिति तटकरे (Aditi Tatkare) ने कहा कि नाशिक विभाग के पर्यटक स्थलों (Tourist places) का एमटीडीसी (MTDC) के माध्यम से परिपूर्ण विकास करते हुए पर्यटकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करें। साथ ही पर्यटन स्थलों को जल्द से जल्द पर्यटकों की सेवा में पेश करें। राज्यमंत्री अदिति तटकरे (Minister of State Aditi Tatkare) नाशिक स्थित महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के ग्रेप रिसॉर्ट (Grape resort) में जायजा बैठक को संबोधित कर रही थी।

इस समय महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (Maharashtra Tourism Development Corporation) के व्यवस्थापकीय संचालक आषुतोष सलिल, प्रादेशिक व्यवस्थापक जगदीश चव्हाण, पर्यटन विभाग के कार्यकारी अभियंता विनय वावधनी, स्थापत्य अभियंता महेश बागुल, विद्युत विभाग के अभियंता सतीश चुडे, कनिष्ठ अभियंता रोहित अहिरे, कुलदीप संख्ये आदि उपस्थित थे।

तटकरे ने आगे कहा कि शिर्डी स्थित एमटीडीसी (MTDC) के पर्यटक निवास में पर्यटकों को उनकी जरूरत के अनुसार कम दामों में सुविधा उपलब्ध करें। इससे महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (Maharashtra Tourism Development Corporation) के पर्यटक निवास का पर्यटक अधिक लाभ ले सकते हैं। नाशिक स्थित गंगापुर कन्वेन्शन केंद्र, कलाग्राम केंद्र, नंदुरबार जिले के संगमेश्वर, केदारेश्वर मंदिर परिसर आदि पर्यटन स्थलों का विकास करने के लिए प्राप्त हुए निधि के माध्यम से यहां के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निश्चित कर कार्य पूर्ण करें। विभाग के सभी पर्यटन स्थलों का विकास करते समय चरणबद्ध कार्यक्रम निश्चित कर प्रकल्प सौ प्रतिशत पूर्ण करें। राज्यमंत्री अदिति तटकरे ने निर्देश दिया कि कोई भी कार्य अधूरा न रखें।

बोटिंग का पहला टिकट निकालकर की बोटिंग 

बैठक के बाद राज्यमंत्री अदिति तटकरे ने ग्रेप पार्क रिसोर्ट का दौरा कर गंगापुर स्थित बोट क्लब प्रकल्प को भेंट दी। साथ ही बोटिंग का पहला टिकट निकालकर बोटिंग की। दरमियान पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे दूरदृष्य प्रणाली के माध्यम से उपस्थित थे। तो पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव वल्सा सिंह नायर प्रत्यक्ष उपस्थित थे।

द एस.एस.के. वर्ल्ड क्लब को दी भेंट

बैठक के पहले नाशिक स्थित पाथर्डी शिवार के सभी क्रीड़ा सुविधा युक्त द एस.एस.के. वर्ल्ड क्लब को राज्यमंत्री अदिति तटकरे ने भेंट दी। इस समय उनके साथ महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के प्रादेशिक अधिकारी नितिन गवली, जिला क्रीड़ा अधिकारी रवींद्र नाईक, क्रीड़ा अधिकारी अविनाश टिले, जयंत जाधव, द एस.एस. के. वर्ल्ड क्लब के संचालक शैलेश कुटे, डॉ. राजश्री कुटे आदि उपस्थित थे। 6 एकड़ में तैयार किए गए इस क्लब में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल कोर्ट, मिनी थिएटर, स्वीमिंग पूल, कैरम, चेस, रायफल शूटिंग, कार्ड्स व स्नूकर रूम आदि क्रीड़ा सुविधा है। 35 एकड़ में से 6 एकड़ जगह में द एस.एस. के. स्पोर्ट्स क्लब तैयार किया गया है।