Plastic rice found in school nutrition diet, case of Dahivel Zilla Parishad school, demand for an in

    Loading

    धूलिया. साक्री तहसील (Sakri Tehsil) के दाहिवेल (Dahivel) स्थित जिला परिषद स्कूल (Zilla Parishad School) के पोषण आहार (Nutritional Diet) में प्लास्टिक जैसे चावल (Plastic Rice) मिलने पर हंगामा मच गया है। जिला परिषद सदस्य खंडू कुंवर (Khandu Kunwar) और अन्य पदाधिकारियों ने विद्यालय का दौरा किया और चावल के निरीक्षण सहित जांच की मांग की।

    दाहिवेल जिला पंचायत के बालक एवं बालिका विद्यालय में बुधवार पंचायत समिति के अंतर्गत बालिकाओं को पोषाहार वितरण किया गया। उस पौष्टिक आहार में प्लास्टिक के चावल पाए गए है। इससे गाँव में हड़कंप मच गया है। रवींद्र कुंवर ने दाहिवेल समूह झेड पी सदस्य खंडू कुंवर और पंचायत समिति अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सूर्यवंशी के पास शिकायत दर्ज कराई।

    वह तुरंत दहीवेल मराठी स्कूल पहुंचे और चावल का निरीक्षण किया। उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारी चावल के निरीक्षण के साथ ठेकेदार से पूछताछ करे। इस अवसर पर दाहिवेल पंचायत समिती सदस्य हीराबाई सोनवणे, रमेश सूर्यवंशी, गणेश गावित, एकनाथ सोनवणे, रवींद्र कुमार, रमेश बागुल, राजू भील आदि उपस्थित थे।