Pomegranate

    Loading

    लासलगांव. लासलगांव मंडी समिति की सभापति सुवर्णा जगताप ने कहा कि लासलगांव (Lasalgaon) सहित निफाड़, चांदवड़, येवला, सटाणा, देवला, कलवण, मालेगांव, सिन्नर, कोपरगांव, राहुरी, राहाता और नेवासा तहसील के गांवों के किसानों (Farmers) ने अनार (Pomegranate) की बड़े तौर पर खेती की है।

    उन्हें अनार बिक्री के लिए सुविधा उपलब्ध हो इसलिए पिछले 6-7 सालों से नीलामी की जा रही है। इस साल गुरुवार 24 जून से लासलगांव मंडी समिति में अनार की नीलामी शुरू होगी। 

    अनार उत्पादक प्रतिवारी कर 20 किलो के क्रेटस में बिक्री के लिए मंडी में लाए। ताकि अनार को अच्छे दाम मिल सकें। नीलामी के बाद इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर वजन करने के बाद तुरंत नकद पैसे दिए जाएंगे। अनार खरीदी के लिए इच्छुक होने वाले व्यापारियों ने अनुमति लेने के बाद पैकिंग और भंडारण के लिए जगह उपलब्ध की जाएगी।