Power will be available only if the organization is strong- Varun Sardesai Secretary

    Loading

    निफाड़. शिवसेना (Shiv Sena) संलग्न युवा सेना के सचिव (Secretary) वरून सरदेसाई (Varun Sardesai) ने कहा, संगठन मजबूत तो ही सत्ता मिलती है। इसलिए युवा सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ शिवसैनिकों की मदद लें। तभी दिंडोरी लोकसभा और उसमें शामिल होने वाले 6 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भगवा लहराएगा।

    निफाड़ के महालक्ष्मी मंगल कार्यालय में आयोजित युवा सेना के युवा संवाद संमेलन को संबोधित कर रहे थे। इस समय शिवसेना के संपर्क प्रमुख भाऊ चौधरी, पूर्व विधायक अनिल कदम, विधायक सुहास कांदे, नरेंद्र दराडे, जिप अध्यक्ष बालासाहब क्षीरसागर, जिला प्रमुख विजय करंजकर, सुनील पाटिल, सुधाकर बडगुजर, युवा सेना के अविष्कार भुसे, अमित पाटिल, अभिमन्यू खोतकर, प्रवीण पाटकर, विस्तारक निलेश गवली, राहुल लोंढे, रुपेश कदम, फरहान खान, विक्रम रंधवे, नईम सय्यद, धनराज महाले, शिवसेना तहसील प्रमुख सुधीर कराड, कुणाल दराडे, सभापति सुलभा पवार, जिप सदस्य दीपक शिरसाठ, संभाजी पवार, भाऊलाल तांबडे, उप जिलाप्रमुख निलेश पाटिल, नितीन आहेर, सुरेश डोखले, शिवा सुरासे, सुभाष होलकर, शंकर संगमनेरे, आशिष शिंदे, अनिकेत कुटे, आशिष मोगल आदि उपस्थित थे।

    युवा संवाद संमेलन की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा का पूजन कर हुई।  इसके पहले ढ़ोल-ताशा के गजर में सरदेसाई का स्वागत किया गया। इस दरमियान शिवसेना संपर्क प्रमुख भाऊ चौधरी, युवा सेना के जिला प्रमुख विक्रम रंधवे, पूर्व विधायक अनिल कदम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संमेलन का संचालन सुहास सुरलीकर और खंडू बोडके-पाटिल ने किया। स्वागत विक्रम रंधवे तो प्रास्ताविक सुधीर कराड़ ने किया।