vegetables
File Photo

    Loading

    नाशिक: मंडी में बारिश के कारण हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसका परिणाम दामों पर देखने को मिल रहा है। अगले कुछ दिनों में दामों में और इजाफा होने की बात कही जा रही है। कुछ दिनों पूर्व टमाटर 80 रुपए तक पहुंच गया था। अब हरी सब्जियों ने गृहिणियों का बजट बिगाड़ दिया है। 

    बाजार में मेंथी, शेपू, पालक सहित धनिया के दामों में वृद्धि हो गई है। प्रति जूड़ी का दाम 20 से 40 हो गया है। जबकि, प्याज के दाम 20 से 30 रुपए किलो तक पहुंच गया हैं। 

    भिंडी के दाम 50 से 60 रुपए किलो तक पहुंचा

    शिमला मिर्च 70 और 80 रुपए प्रति किलो बिक रही है। फ्लॉवर और गोभी का एक छोटा फूल 20 रुपए में मिल रहा है। शेवगा 50 से 70 रुपए किलो है, जबकि भिंडी के दाम 50 से 60 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। बारिश के मौसम में हरी सब्जियां अधिक मात्रा में खराब होती हैं। साथ ही आवक में भी कमी आई है, जिसका परिणाम दामों पर हो रहा है।

    जिले में बुधवार को हुई भारी बारिश से गुरुवार से हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसका परिणाम दामों पर हो रहा है। आगामी 15 दिनों में सब्जियां और भी महंगी होने की संभावना है।

    -महेश आमले, सब्जी कारोबारी